Monday, 17 April 2017

16 सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनवाड़ी सेविकाओं का जेल भरो आंदोलन

अपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को किशनगंज में भी आंगनवाड़ी सेविकाओं ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया। सोमवार को सड़क पर सेविकाओं ने जमकर प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारेबीजी की। आंदोलन कर रही सेविकायों ने बस स्टेण्ड, नेशनल हाईवे समेत कई सड़को को जाम कर दिया। जाम की वजह से गाड़ियों की लगी लंबी कतार ने राहगिरों को खसी फजीहत करायी। बाद में प्रसाशन के कहने पर सेविकाओं ने शांति पूर्वक गिरप्तारी भी दे दिया।
Read More -  किशनगंज समाचार, किशनगंज बिहार, किशनगंज का नक्शा